Summer School Holidays – दिल्ली की गर्मी तो किसी से छुपी नहीं है – मई-जून में तो ऐसा लगता है जैसे सूरज सिर पर आकर बैठ गया हो। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना ना सिर्फ मुश्किल होता है, बल्कि कई बार सेहत के लिए भी खतरा बन जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है – और वो भी पूरे 51 दिनों की लंबी छुट्टियां!
अब बच्चे 11 मई से लेकर 23 जून 2025 तक बिना स्कूल की टेंशन के पूरी मस्ती कर सकते हैं। सरकारी हो या प्राइवेट स्कूल – सभी बंद रहेंगे। बच्चों के लिए ये वक्त ना सिर्फ चिल करने का है, बल्कि फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताने और खुद को थोड़ा रिचार्ज करने का भी है।
छुट्टियों में बच्चों की मौज
जैसे ही मई की शुरुआत होती है, बच्चे और पैरेंट्स एक ही सवाल पूछते हैं – “गर्मी की छुट्टियां कब से शुरू होंगी?” तो अब उसका जवाब आ गया है! छुट्टियां शुरू होंगी 11 मई से और चलेंगी 23 जून तक। इस दौरान न तो सुबह-सुबह नींद खराब होगी, न होमवर्क का झंझट और न ही स्कूल की ड्रेस पहनने की जल्दी।
इन 51 दिनों में बच्चे अपने नाना-नानी या दादा-दादी के घर जा सकते हैं, कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं या फिर घर में ही आराम से टाइम पास कर सकते हैं – टीवी, गेम्स, किताबें, आइसक्रीम और बहुत सारी मस्ती!
टीचर्स की छुट्टियां थोड़ी कम
जहां बच्चों को लंबा ब्रेक मिला है, वहीं टीचर्स के लिए छुट्टियों में थोड़ी कटौती की गई है। उन्हें 28 जून को स्कूल लौटना होगा ताकि वे नए सेशन की तैयारी कर सकें। 1 जुलाई से नया सत्र शुरू होना है, तो उससे पहले क्लास की व्यवस्था, सिलेबस प्लानिंग, टाइमटेबल और बाकी जरूरी तैयारियां करनी होंगी।
टीचर्स का काम सिर्फ पढ़ाना ही नहीं होता, बल्कि बच्चों के आने से पहले पूरी व्यवस्था करना भी उनकी जिम्मेदारी होती है – और यही वजह है कि उनकी छुट्टियां बच्चों से थोड़ी कम होती हैं।
पूरा साल का शैक्षिक कैलेंडर भी जारी
दिल्ली शिक्षा विभाग ने सिर्फ गर्मियों की छुट्टियों का ही नहीं, बल्कि पूरे साल का 2025-26 का शैक्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें स्कूल की सभी छुट्टियों – गर्मी, सर्दी और शरद ऋतु की छुट्टियों के साथ-साथ परीक्षाओं की तारीखें, रिजल्ट, एडमिशन प्रोसेस और बाकी अहम चीजें भी शामिल हैं।
इससे पैरेंट्स को अपने बच्चों की पढ़ाई और बाकी एक्टिविटीज़ को अच्छे से प्लान करने में मदद मिलेगी। टीचर्स भी इस कैलेंडर की मदद से पूरा सेशन व्यवस्थित तरीके से चला पाएंगे।
पैरेंट्स के लिए भी राहत
पैरेंट्स के लिए भी ये छुट्टियां थोड़ी राहत लेकर आती हैं। रोज़ सुबह की भागदौड़, टिफिन तैयार करना, बच्चों को स्कूल छोड़ना – इन सब से कुछ दिन की छुट्टी मिल जाती है। इसके साथ ही वे बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं – चाहे वो कोई ट्रिप हो, मूवी नाइट हो या साथ बैठकर कुछ नया सीखना।
क्या करें इन छुट्टियों में?
अब सवाल ये है कि इन छुट्टियों को सिर्फ सोने और टीवी देखने में ही बिताना है या कुछ नया भी करना है? तो बच्चों और पैरेंट्स दोनों के लिए ये अच्छा मौका है कि वे कुछ क्रिएटिव करें – जैसे कोई नई हॉबी सीखना (ड्रॉइंग, डांस, म्यूजिक), किताबें पढ़ना, या कोई ऑनलाइन कोर्स ट्राय करना।
इसके अलावा, बच्चों को थोड़ा बाहर खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए – ताकि उनका शरीर भी एक्टिव रहे और स्क्रीन टाइम थोड़ा कम हो।
गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए सिर्फ आराम और मस्ती का वक्त नहीं होतीं, बल्कि यह वो समय भी होता है जब वे बिना किसी प्रेशर के खुद को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तो 11 मई से छुट्टियों का मूड ऑन कर दीजिए और बच्चों को दीजिए उनकी साल की सबसे बड़ी मुस्कान – क्योंकि अब ना स्कूल की घंटी बजेगी, ना जल्दी उठने की टेंशन होगी! बस मस्ती, मस्ती और मस्ती!